कक्षा आठ की छात्रा को उसके स्कूल से अपहरण करने का प्रयास तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
549

जैतपुर/अंबेडकरनगर

कक्षा आठ की छात्रा के पिता ने जैतपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । तहरीर के मुताबिक पीड़ित की पुत्री उम्र लगभग 12 वर्ष जो एस. एन. पब्लिक स्कूल जैतपुर में कक्षा 8 की छात्रा है वह प्रतिदिन घर से बस से विद्यालय जाती है तथा विद्यालय बंद होने के पश्चात वह बस द्वारा घर जाती है मेरी पुत्री दो मार्च 2024 को भी विद्यालय पढ़ने गई थी । मेरे मामा का पुत्र सोनू यादव विद्यालय से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर यूनियन बैंक में नौकरी करता है वह एस. एन. पब्लिक स्कूल में मेरी बेटी के अभिभावक के रूप में जाता है तथा विद्यालय के अभिलेखों में उसका मोबाइल नंबर भी अंकित है । लगभग 10:30 बजे सोनू यादव के मोबाइल नंबर पर स्कूल के कलर्क विनोद कुमार ने अपने मोबाइल नंबर से फोन कर कहें कि आपकी भतीजी को तीन लड़के अपने घर का बताकर जबरदस्ती ले जाने का प्रयास कर रहे हैं मुझे आशंका हो रही है कि आपकी भतीजी लड़कों को नहीं पहचान रही है एवं जाने से मना कर रही है। लड़के संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं सोनू ने कहा लड़कों को रोकिए मैं आ रहा हूं मौका पाकर दो लड़के मौके से भाग गए। एक लड़का ऋषभ पुत्र राजेश यादव निवासी जैतपुर को स्कूल वालों ने रोक लिए। भागे हुए लड़के का नाम पता पूछने लगे तभी नाम नेहाल पुत्र सुरेंद्र मोदनवाल व सतीश पुत्र साजन गुप्ता निवासी ग्राम पैकौली बताया एवं मौका पाकर वह भी भाग गया। सतीश ने रजिस्टर में अपना नाम एंट्री किया है पुत्री का अपहरण करना अपराध है। जिसके संबंध में जैतपुर थाने में तहरीर दी गई है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कानूनी कार्रवाई करते हुए इन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है तथा आगे की कार्रवाई प्रचलित है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 + 16 =