दोस्तपुर /दोस्तपुर थाना अंतर्गत काजियान दलित बस्ती में अराजक तत्वों ने अचानक पथराव कर दिया। जिससे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।मामला दो अलग अलग समुदायों का होने के कारण पुलिस काफी सक्रिय हो गई ।एसपी सोमेन वर्मा व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता मौके पर भारी दल बल के साथ पहुंच गए ।मौके पर पर स्थित को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।मौके पर 8 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। एसपी और डीएम ने लोगों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचायत अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष और तमाम संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग कर लोगों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया है। जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि अराजकता, माफिया गिरी या डॉन बनने की जो भी व्यक्ति कोशिश करेगा उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा पुलिस किसी को बेवजह परेशान नहीं करेगी ।किंतु जो भी इस घटना में शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
राम सकल –केमास न्यूज़ सुल्तानपुर