गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत फैजुल्लापुर गांव में लगाई गई चौपाल,

0
200

 

मोहम्मदपुर/आजमगढ़
ब्लॉक मोहम्मदपुर के अंतर्गत ग्राम सभा फैजुल्लापुर में गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत समस्त गांव के लोगों को सरकार की हर योजनाओं के बारे में बताया गया कौन सी योजना का लाभ लेना है किस प्रकार लाभ लेना है सारी बातें ग्रामीणों को पूर्ण रूप से बताई गई फैजुल्लापुर में प्रधान पति दिनेश कुमार के कार्यों से पूरा गांव काफी गर्वांदित है गांव वालों का कहना है कि प्रधान जो भी कार्य करते हैं समझ बूझकर सही प्रकार से करते हैं एडीओ पंचायत श्रवण कुमार ने कहा कि ब्लॉक से संबंधित अगर कोई भी समस्या आती है तो आप प्रधान से स्वयं जाकर कहिये अगर प्रधान कार्य नहीं करते हैं या उनसे कार्य नहीं हो पा रहा है तो आप ब्लॉक के किसी भी अधिकारी से अपनी समस्या को बता सकते हैं वह आपकी सहायता करेंगे सचिव मनीष कुमार यादव ने कहा कि हम ग्रामीणों के लिए या उनकी जो भी समस्याएं हैं उनके निवारण के लिए तत्पर रहेंगे अगर किसी भी व्यक्ति को राजस्व विभाग की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए आपके पास शिवकुमार अनुभवी लेखपाल हैं जो आपकी भरपूर मदद करेंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वहां पर उपस्थित एडीओ पंचायत श्रवण कुमार, प्रधान उषा देवी, प्रधान पति दिनेश कुमार, सचिव मनीष कुमार, यादव लेखपाल शिवकुमार सिंह, ब्लॉक कर्मचारी शरद, आंगनबाड़ी अनीता व बिंदु आशा, उषा कोटेदार सूरज नाथ व रविंद्र, कैलाश सूबेदार, बाबी रोशन, अंकित चौहान इत्यादि लोग उपस्थित रहे

In