जौनपुर में खुला साइबर क्राइम पुलिस थाना

0
124

 

जौनपुर-  उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेश के क्रम में अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजय कुमार द्वारा नव निर्मित भवन साइबर क्राइम थाना का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर साइबर एक्सपर्ट ओ0पी0 जायसवाल समेत साइबर टीम के सभी अधिकरी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। साइबर क्राइम को लेकर 24X7 रहेगी सेवाएं उपलब्ध रहेगी। पीड़ित टोल फ्री नंबर 1930 पर कर सकते हैं शिकायत। वर्तमान में साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों की संख्या, प्रवृति और जटिलता को देखते हुए इन शिकायतों के निपटान के लिए साइबर क्राइम थानों की आवश्यकता होने पर सरकार ने प्रदेश में और साइबर थाने खोलने की घोषणा की थी। साइबर थाना में सूचना तकनीक अधिनियम, जालसाजी करना, हैकर्स के माध्यम से फ्राड करना, सोशल मीडिया व एटीएम के माध्यम से फ्राड करने संबंधित मामलों की जांच की जाएगी। लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर पुलिस की सेवाओं को और बेहतर करने के प्रयास लगातार जारी है। पुलिस सदैव आमजन की सेवा, सुरक्षा, सहयोग के लिए तत्पर है।

In