भियांव ब्लॉक का नाम बदलकर बंदीपुर किए जाने की मांग हुई तेज

0
127

अम्बेडकरनगर। भियांव ब्लॉक का नाम बदलकर बंदीपुर किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। उद्योग व्यापार मण्डल बंदीपुर के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर इस सम्बन्ध में दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में मुख्य विकास अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ब्लॉक अपने शुरुआती दिनों से ही बंदीपुर बाजार में स्थापित किया गया। यहां से भियांव गांव की दूरी 12 किलोमीटर पश्चिम दिशा में है। चुनाव आदि के दिनों में गैर जनपद से आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नाम के चक्कर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोल्डेन सोनी ने बताया कि ज्ञापन में नामकरण के साथ साथ बंदीपुर बाजार में वाणिज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों के लिए बाजार से बाहर व्यावसायिक दूकानों के निर्माण की मांग भी की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जून माह में बंदीपुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद के दौरे पर भी नामकरण की मांग उठाते हुए ज्ञापन सौंपा गया था।

In