गाजीपुर। जनपद के मनिहारी ब्लॉक अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी के विज्ञान शिक्षक एवं ब्लाक स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवाहा को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला समन्वयक बनाए जाने पर विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है। यह जानकारी देते हुए जिला समन्वयक ने बताया, कि 10 से 17 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से गठित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के सतत आयोजन का यह इकतीसवां वर्ष है। इससे बच्चों के सोचने समझने लिखने एवं प्रस्तुत करने के तरीकों में अभूतपूर्व बदलाव आता है । इस वर्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित 31वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में सहभागिता के लिए मुख्य विषय “ स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितन्त्र को समझना” है तथा इसके पांच उप विषय है पहला अपने पारितन्त्र को समझना, दूसरा स्वास्थ्य पोषण व कल्याण को प्रोत्साहन देना, तीसरा पारितन्त्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रथायें, चौथा आत्म निर्भरता के लिए पारितन्त्र आधारित दृष्टिकोण, पाँचवाँ पारितन्त्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार है, जिसमें से किसी भी एक उप विषय से सम्बन्धित स्थानीय स्तर पर दस से सत्रह साल के बच्चें अपने-अपने परियोजना कार्य और लघुशोध तैयार करके विभिन्न स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रस्तुत करेंगे। जिला समन्वयक ने बताया कि शीघ्र ही जनपद स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिसमें बच्चों को मार्गदर्शन करने हेतु विशेषज्ञ शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी विद्यालयों में संपर्क करके जिले के विद्यार्थीयों को पत्र लेखन और परियोजना कार्य करने के लिए प्रेरित किया जायेगा । उन्होंने आगे बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस में सहभागिता से बच्चों के सोचने, समझने, लिखने एवं प्रस्तुत करने के तरीकों में अभूतपूर्व बदलाव आ जाता है, जिससे वे अपने व्यवहारिक जीवन में सहज ही सफलता प्राप्त कर सकते है और इस प्रक्रिया से बच्चों का सहज ज्ञानवर्द्धन तो होगा ही और उनमें सोचने, समझने और कार्य करने का नजरिया ही बदल जायेगा और परिणामतः अपने भविष्य को तार्किक कसौटी पर कसने के बाद सही तरीके से संवारेंगे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर