अधिकारियों/कर्मचारियों की लापरवाही से सालों से न्याय पाने से वंचित रही पीड़िता आज तक नहीं हुआ निराकरण

0
146

आलापुर/अंबेडकरनगर

आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अमोला बुजुर्ग निवासिनी लाल देई पत्नी शिव मूरत ने हदबरारी के लिए मुकदमा दायर किया था जिसके सम्बंध में गाटा संख्या 1070 से सटा पूरब तरफ चकमर्ग गाटा संख्या 1069 स्थित है उक्त चक मार्ग जनपदी मार्ग न्योरी से जलालपुर जाने वाले सड़क के पश्चिम तरफ 59 लट्ठे पर स्थित है लेकिन वर्तमान समय में उक्त चक मार्ग को 59 लट्ठे पर पटाई ना करके 63 लट्ठे पर पटाई कराए जाने की बात की जा रही है जिससे गांव सभा संपत्तिचक मार्ग की वस्तु स्थिति व निशान देही अनुसार नक्शा स्पष्ट नहीं हो पा रही है ऐसी दशा में उक्त चकमार्ग गाटा संख्या 1069 की पैमाइश व निशान देही अनुसार नक्शा कराकर पटाई का कार्य कराए जाने हेतु हद बरारी आदेश के क्रम में याचना किया गया था । इसके बाबत जुलाई 2021 में राजस्व टीम ने गाटा संख्या 1069 का सीमांकन कर हद बरारी आदेश के क्रम में गाटा संख्या 1070 का पत्थर नस्ल की कार्रवाई की गई थी लेकिन सालों साल बीत जाने के बाद भी उक्त चक मार्ग को ना तो पटाया गया ना तो निशानदेही के अनुसार जमीन को खाली कराया गया जिसके लिए पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर है न्याय पाने के आस में गरीब परिवार संबंधित अधिकारियों के चौखट नाप रहा है लेकिन संबंधित अधिकारी कर्मचारी के कानों तक जूं तक नहीं रेंग रही है जबकि सरकार का सख्त निर्देश है राजस्व मामले में बिल्कुल लापरवाही ना हो जिससे कोई अप्रिय घटना कारित न हो सके क्योंकि आए दिन राजस्व विभाग की ला परवाही से छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना होती चली आ रही है जिसके कारण जान व माल का खतरा बढ़ता चला जा रहा है लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी को इससे कोई मतलब नहीं है सिर्फ कागजों में खाना पूर्ति कर दी जा रही है अब सवाल यह है कि सब कुछ होने के बाद भी आखिर उसको आज तक न्याय क्यों नहीं मिल पा रहा है ये बड़ा सवाल है?

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 4 =