हफ्ते में तीन दिन ही मिलती है बिजली ,शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कोई सुधार : ग्रामीण

0
76

लम्भुआ (सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर जिले के अंतर्गत लंभुआ में आने वाले विद्युत उप केंद्र गारवपुर का बना पावर हाउस तो है।फिर भी वहां के लोगों का कहना है कि यहां हफ्ते में 3 दिन लाइन मिलती है ।बाकी शेष दिन लाइन गायब रहती है ।लेकिन लाइन को ठीक करने के लिए कोई भी विभागीय कार्रवाई नहीं की जाती है ।जिससे वहां के उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।  वहां के ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बिल की वसूली बराबर की जाती है ।इसके पहले जब बिजली अमेठी से मिलती थी तब सारे गांव के लोगों को अच्छी सुविधा मिलती थी लेकिन जब से पांडेपुर से जोड़ दिया गया तब से यह समस्या बनी हुई है और क्षमता से अधिक लोड होने के कारण आए दिन यह समस्या बनी हुई है ऐसे में उपभोक्ता क्या करें सबसे बड़ा सवाल यह है उनके समस्या का समाधान कब होगा ।

पत्रकार एजाजुद्दीन की  रिपोर्ट

In