कासिमाबाद से रसड़ा मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए शासन ने मांगी रिपोर्ट, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

0
162

कासिमाबाद (गाजीपुर)। खबर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से है, जहां कासिमाबाद से रसड़ा मार्ग को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक मुख्यमंत्री द्वारा धर्मारथ योजना के अंतर्गत फोरलेन चौरीकरण एवम सुंदरीकरण हेतु जिला प्रशासन के रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट से लोगों में काफी हर्ष है । लोगों का कहना है कि, कासिमाबाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से रसड़ा तक फोरलेन निर्माण होने से आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 लोक निर्माण विभाग गाज़ीपुर के पत्र से तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया है कि गाजीपुर तूर्तिपार मार्ग जो राज्य मार्ग संख्या 108 के नाम से जाना जाता है जिसको मुख्यमंत्री धर्मारथ योजना के अंतर्गत किलोमीटर 20.700 से 39.306 किलोमीटर तक चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के साथ फोरलेन मार्ग बनाना है यह योजना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से रसड़ा मार्ग को जोड़ने के लिए मूल रूप से स्वीकृति दी गई है ।इस संदर्भ में बताया गया है कि गाजीपुर निर्माण खंड 3 के अंतर्गत कासिमाबाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सिधागरघाट तक के भाग में मार्ग के दोनो तरफ 12 :12 मीटर चौड़ाई में पड़ने वाली भूमि का भुअभिलेख तत्काल प्रभाव से उलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। इसी प्रकार से सिधागर घाट टोंस नदी के उस पार का भाग बलिया जनपद में आता है और वहां के अभिलेखों का संकलन बलिया जनपद और तहसील रसड़ा से किया जा रहा है । आपको बता दे की कासिमाबाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से रसड़ा तक फोरलेन मार्ग निर्माण होने से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आवागमन बढ़ जाएगा इसके साथ ही एक्सप्रेसवे की आय भी बढ़ेगी ।अभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या आने जाने वाली काफी कम बताई जा रही हैं ।इसलिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को ऐसे फोर लेन मार्ग से जोड़कर उसकी आय बढ़ाने का यह प्रयास किया गया है।वही इस मार्ग से जुड़े लोगों में फोर लेन मार्ग के निर्माण की सूचना मिलते ही ग्रामीणों काफी हर्ष व्याप्त है इस संबंध में कासिमाबाद तहसीलदार जयासिंह ने बताया कि संबंधित लेखपालों को भूलेख शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया गया है। वही अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित तहसील के साथ अन्य विभागों को पत्र जारी कर किया गया है उस मार्ग के संबंध में भू अभिलेख मिलने के बाद तत्काल शासन स्तर पर त्वरित कार्रवाई हेतु भेज दिया जाएगा।

गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता के मास न्यूज़

In