मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हिन्दू और मुस्लिम जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे

0
14

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के दूबेपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दिनाँक 26/02/2024 दिन सोमवार को दूबेपुर ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें एक ही मंडप में 130 जोड़ों ने एक-दूसरे को वर माला पहनाकर वैवाहिक बंधन में बंधे और इनमें 5 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हुए थे। ब्लॉक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल ने नवविवाहित जोड़ों के सुखद जीवन की मंगलकामनाए दिया और कहा कि शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े के विवाह पर 51 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें से 35 हजार रुपये कन्या के खाते में जमा कराए गए। शेष धनराशि से दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराई गईं। आगे प्रतिनिधि अखिलेश ने कहा सरकार ने बेटियों के विवाह के भारी खर्च से समाज को मुक्ति देने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया है। इस योजना के शुरू होने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को अपनी कन्याओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। शादी में आए हुए लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई। इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण विपिन कुमार सिंह, वि०डी०ओ० राधेश्याम, बृजेश तिवारी, जयश्री, अनीता श्रीवास्तव, संगीता शुक्ला, करिश्मा गुप्ता, समेत अन्य लोग वहा उपस्थित रहे।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 3 =