नाली निर्माण ना होने से सैकड़ों मकान जलभराव की चपेट में

0
134

जलालपुर/अंबेडकरनगर: सरकार कितना भी योजनाओं को ला दे लेकिन संबंधित अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती आम जनता कितना भी परेशान हो लेकिन भैंस के आगे बीन बजाने वाली बात साबित हो रही है संबंधित अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता नगर पालिका जलालपुर के अंतर्गत जैकाबाद जलालपुर बसखारी मार्ग के पूर्व दिशा में सड़क के किनारे बने सभी मकानों पर नाली की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे बारिश और मकान का पानी सड़कों और मकानों में भर जाता है। कुछ दिन पहले बारिश का पानी रोड पर आने से रोड भी खराब हो गई थी जिससे गाड़ियां रोड पर ही फस गई थी। और रोड जाम भी होता रहा है। सरकार द्वारा पक्के नाली निर्माण योजनाओं को चलाने के बावजूद भी अभी तक नाली निर्माण नहीं हो सका नाली न होने कारण आमजन को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे सड़कों पर जलभराव पैदल मार्ग प्रभावित यातायात साधन प्रभावित तथा मकानों में जलभराव हो जाता है जोकि अत्यंत दयनीय है इस संबंध में लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों ने नगर पालिका को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इस मौके पर गोविंद कुमार सोनकर,राहुल गुप्ता,बाबूराम गुप्ता,मोहम्मद नूर, राजेश कुमार प्रजापति, अरविंद यादव, राकेश सोनकर,आलोक चौहान, प्रिंस गुप्ता, दीपक वर्मा, अवधेश कुमार,जगत नारायण त्रिपाठी, जयप्रकाश वर्मा, अब्बास, दिनेश वर्मा, मोहम्मद अजीम, गुड्डू सहित दर्जनों लोगों ने जल्द नाली निर्माण होने की मांग किए हैं।

In