चन्दौली जनपद में जन सेवा केंद्र के आड़ में बनाते थे रेलवे के अवैध ई-टिकट, RPF ने किया गिरफ्तार

0
88

चंदौली जनपद / मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू आशीष मिश्रा के दिशा निर्देश पर उनके द्वारा उपलब्ध किए गए प्रबल डाटा के अनुपालन में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार साथ प्रधान आरक्षी योगेंद्र सिंह ,आरक्षी अच्छे लाल यादव ,तथा सीआइबी डीडीयू के आरक्षी दुर्गेश नंदन सभी निरीक्षक प्रभारी डीडीयू संजीव कुमार के नेतृत्व में  रेउसा, जन सो की मड़ई में जन सेवा केन्द्र  BS Cyber Cafe  दुकान पर छापेमारी किया गया ।
इस छापेमारी के दौरान दुकान संचालक बलवंत कुमार मिले जिसने बताया कि वह जन सेवा केंद्र चलाएं है और कोई भी आईआरसीटीसी से लाइसेंस प्राप्त नही किया है। उसके दुकान को चेक करने पर आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आईडी से काटा गया 28 अदद past e ticket तथा 02 फ्यूचर e ticket पाया गया। सभी का मूल्य लगभग 26000/- ₹ का टिकट पाया गया ।
जिसके संबंध में उसने बताया कि वह अवैध तरीके से पर्सनल यूजर आईडी  का इस्तेमाल कर लोगो को अधिक दाम पर टिकट उपलब्ध करवाता है। तत्पश्चात उसके दुकान में मौजूद उक्त टिकटों के अलावा उक्त टिकट बनाने में उपयोग किए गए एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक स्मार्टफोन जप्त किया गया और लेकर पोस्ट पर आए जहां उक्त व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धारा में मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In