बहुजन समाज पार्टी (BSP) को (BJP) की ‘बी टीम’ बताए जाने पर मायावती (Mayawati) ने पलटवार

0
97

उत्तर प्रदेश/मायावती ने कहा कि BSP अगर BJP की ‘बी टीम’ थी तो फिर SP और कांग्रेस ने पार्टी के साथ मिलकर चुनाव क्यों लड़ा था? बस्ती जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, ‘पश्चिमी यूपी से चुनाव की शुरुआत हुई है. जब से पश्चिमी यूपी के बारे में बसपा के दलितों व मुसलमानों की स्थिति को लेकर गृह मंत्री जी ने जो कुछ कहा है, मीडिया और विरोधी पार्टियों ने फिर से राग अलपना शुरू कर दिया है कि बसपा, भाजपा की बी टीम है.’ उन्होंने कहा, ‘इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. यदि बसपा, भाजपा की बी टीम होती तो फिर सपा ने यूपी में एक बार विधानसभा का और दूसरी बार लोकसभा का चुनाव बसपा के साथ मिलकर क्यों लड़ा था? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि मायावती की जमीन पर अपनी पकड़ तो है मगर यह सीट में कितना बदलेगी, यह उन्हें मालूम नहीं है. शाह ने यह भी कहा था कि जाटव और मुस्लिम वोट बड़ी मात्रा में मायावती के साथ ही जाएगा. शाह के इस इंटरव्यू के बाद मीडिया में यह अटकलें लगने लगी थी कि जरूरत पड़ने पर बसपा भाजपा के साथ गठबंधन कर सकती है.

In