एन. एस. एस. की छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

0
49

अंबेडकरनगर

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन श्री रामहित लक्ष्मण स्मारक महिला महाविद्यालय बन्दीपुर अंबेडकर नगर की सूक की सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया उन्हें मताधिकार के बारे में बताया स्वयंसेवकों ने चयनित गांव प्रतापपुर कला में घर-घर जाकर निष्पक्ष मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया लोगों को यह भी बताया कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वह नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल www.nvsp.inपर अपना पंजीकरण कर सकते हैं निर्वाचन सूची में पंजीकरण या निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी तरह की जान सहायता के लिए कोई भी नागरिक वोटर हेल्पलाइन 1950 पर निशुल्क कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकता है स्वयं सेविका मनीषा भारती ने मतदाताओं को बताया कि मतदान आपका सबसे बड़ा अधिकार है तथा इसका उपयोग सही नेतृत्व प्रदान करने के लिए सही दिशा में करें स्वयं अन्तिमा प्रजापति ने कहा कि मतदान के लिए युवाओं को हमेशा सजग रहना चाहिए क्योंकि उनका और देश के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा रैली का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कामिनी व प्रवक्ता अनुपम सिंह ने किया रैली के बाद आयोजित घोष की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य अवधेश कुमार ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष मतदान करें इसमें युवा मतदाताओं की भूमिका अहम होती है गोष्ठी में स्वयं सेविका ज्योति प्रजापति प्रीति रोशनी शिल्पा मंजू आदिके अलावा प्रवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह अनिल यादव छोटेलाल निषाद ने भी भाग लिया

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − 6 =