जल जीवन मिशन की नियुक्ति हेतु हुई खुली बैठक

0
57

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में टंकी बनवाई गई है जिसमें 15 व्यक्तियों की नियुक्ति होनी अनिवार्य है जो हर ग्राम सभा से नियुक्त किए जाएंगे इसी को देखते हुए कटाई गांव में खुली बैठक का आयोजन किया गया था जगह जगह बैठकर समूह की महिलाओं की नियुक्ति हेतु पात्र महिलाओं का चयन किया जा रहा है जब ग्राम सभा कटाई की महिलाओं से पूछा गया कि इस गांव की समूह सखी कौन है तब सुनीता पत्नी संजय की पत्नी ने बताया समूह सखी के लिए मुझे नियुक्त किया गया है जिससे समूह की महिलाएं भड़क गई कि इसकी भी खुली बैठक होनी चाहिए ऐसे ही थोड़ी होता है कि किसी को भी चाहे उठाकर समूह सखी के और अन्य पदों पर रख दिया जाए इससे तो यही है कि मनमानी तरीके से काम किया जा रहा है जल जीवन मिशन के तहत 15 महिलाओं का चयन प्रक्रिया में नाम दिया गया है अब इसमें से जो पात्र होगा वह रखा जाएगा नियुक्ति केवल 5 ही महिलाओं की होनी है ब्लॉक पल्हना मे चल रहे समूह के पदाधिकारी बिना पात्रता देखे हुए मनमाने तरीके से चाहे जिस पद पर चाहे जिसको रख दे रहे हैं समूह की महिलाओं का कहना है कि कटाई गांव में पांच समूह चल रहे हैं चाहे जिस पद के लिए भी रखा जाए खुली बैठक के तरह जो व्यक्ति पात्र है केवल उन्हीं की नियुक्ति की जानी चाहिए

In