हमारा संकल्प टीवी मुक्त आजमगढ़ जिले से ग्राम पंचायत तक- डॉ बी के पटेल

0
24

आजमगढ़ -आजमगढ़ एम डी आर मरीजों के लिए निशुल्क सुविधा प्रदान किया जा रहा है आजमगढ़ के नोडल डी आर टी बी सेंटर राजकीय मेडिकल कॉलेज(पी जी आई) चक्रपानपुर आजमगढ़ जिसके मुख्य चिकित्सक डॉ बी के पटेल जो नोडल सेंटर को 2021 से सेवा दे रहे है | डॉक्टर पटेल ने बताया कि एम डी आर के मरीज दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं| और जिन मरीजों को दवा चल रहा है वह स्वस्थ हो रहे हैं| जो मरीज अत्यंत गंभीर अवस्था में आए थे काफी सुधार हुआ है| डॉ पटेल ने खुद अपना मोबाइल नंबर मरीज एवं मरीज के परिजनों को दे रखे हैं जिससे मरीजों को काफी सहायता मिल रही है| खुद मरीजों को मैसेज और बीमारी के बारे मे अन्य जानकारी भेजते रहते है |डॉ बी के पटेल के कठिन तीन साल प्रयास के बाद आज मिरीजों कि सांख्य मे कमी आई है |डॉ पटेल इसका सारा श्रेय मरीज के हिम्मत एवं परिजन को देते है और खुद मरीज को फ़ोन कर उनका हालचाल लेते हैं | मरीज के बीमारी के संबंधित दिक्कत परेशानी को देखते हुए इन्होंने यूट्यूब पर जूनियर परिवार यूपी इंडिया चैनल बनाये है जिससे टी वी जैसी बीमारी और अन्य भयानक बीमारियों के बारे में जानकारी देते रहते हैं| डॉक्टर पटेल का कहना है कि टी वी किसी को भी हो सकती है चाहे वह अमीर हो या गरीब समय पर दवा और सलाह मुफ्त है| डॉक्टर पटेल का संकल्प है कि आजमगढ़ को 2025 मैं टीवी मुक्त करना है प्रयास में आजमगढ़ के सभी जनमानस से निवेदन है कि टीवी मुक्त आजमगढ़ करने में हमारा साथ दे आजमगढ़ को 2025 में टीवी मुक्त करें

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − one =