थाना मछलीशहर पुलिस ने तमंचा सटाकर पैसा व मोबाइल छिनने करने वाले तीन अभियुक्तों को किया  गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमन्चा, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ लूटी गयी धनराशि बरामद

0
94

जौनपुर

        श्री अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री देवानन्द रजक, उ0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा हमराही कर्मचारीगण के साथ थाना क्षेत्र मछलीशहर आनापुर बार्डर बहदग्राम छाछों में दिनांक 28.06.2022 की रात्रि करीब 09 बजे तमन्चा सटाकर पैसा छिन लेने की घटना तथा दिनांक 13.07.2022 को सीएचसी मछलीशहर के सामने से गालीगलौज, जानमाल देते हुए तमन्चा सटाकर पैसा छिनने की घटना करने वाले तीन अभियुक्तगण की गिरफ्तारी दिनांक 13.07.2022 की शाम को पुराना अस्पताल मछलीशहर के पास से की गयी, अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमन्चा मय कारतूस 315 बोर, एक चोरी की मो0सा0 पैशन प्रो तथा लूटी गयी धनराशि 3640 रू0 बरामद की गयी। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण को रिमाण्ड हेतु मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1. विशाल सेठ पुत्र सुनील कुमार सेठ निवासी मुरादगंज थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
2. सूर्यदेव सरोज पुत्र दीपक कुमार सरोज निवासी रारी खुर्द थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
3. रवि यादव पुत्र राजेश यादव निवासी पालपुर थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
*बरामदगी-*
1.एक पैशन प्रो मो0सा0 रजि0 नं0 UP70BP 5082
2.एक तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ( अभि0 विशाल सेठ के कब्जे से)
3.लूटी गयी धनराशि में से बची धनराशि रू0 3640 रू0
उक्त बरामद धनराशि से 2000रू0 दिनांक 28.06.2022 की घटना से सम्बन्धित तथा 1640 रु0 दिनांक 13.07.2022 से सम्बन्धित है ।

*सम्बन्धित अपराध-*
1. मु0अ0सं0 162/22 धारा 394, 411 IPC थाना म0शहर जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 174/22 धारा 392, 411, 504, 506 IPC थाना म0शहर जौनपुर ।
3. मु0अ0सं0 175/22 धारा 411, 420, 465 IPC थाना म0शहर जौनपुर ।
4. मु0अ0सं0 176/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना म0शहर जौनपुर । ( अभि0 विकास यादव )

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.श्री देवानन्द रजक, प्र0नि0 मछलीशहर जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह, थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।
3.कां0 अंशुमान यादव, कां0 गोविन्द खरवार, कां0 अखिलेश कुमार गौड़, थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।

In