मंडलीय परिवार नियोजन कार्यक्रम मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा ने फिर लहराया अपना परचम

0
8

तरवा, आजमगढ़ । मंडलीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह में एक बार फिर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने अपना परचम लहराया। पूरे जिले में महिला अस्पताल को प्रथम और ब्लॉको में तरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रथम स्थान रहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र सिंह को तीन पुरस्कारों से नवाजा गया डॉ देवेंद्र सिंह और उनके सहयोगियों के अथक परिश्रम के बल पर तरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगातार अपनी बुलंदियों को छू रहा है।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण के सभागार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में आजमगढ़, मऊ ,और बलिया से स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही तरवा,आज़मगढ़,बलिया ,मऊ को पुरस्कृत किया गया।२०२२-२०२३ आज़मगढ़ के महिला अस्पताल को प्रथम ,तरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ब्लॉक स्तरीय सर्वाधिक महिला नसबंदी का प्रथम पुरस्कार मिला। जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार सभी लोगों के सहयोग से हमें मिला है और हमारी टीम लगातार अच्छा कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। कोविड काल से लेकर अब तक तरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लगातार अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है जो काफी सराहनीय कार्य है। डॉ देवेंद्र सिंह और उनके सहयोगियों के कुशल निर्देशन में सभी कार्यक्रमों का आयोजन, कैंप का आयोजन समय-समय पर किया जाता है और क्षेत्र में अपनी विनम्रता, कर्तव्य निष्ठा ,के लिए काफी लोकप्रिय हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 3 =