विश्वविद्यालय की प्रगति मेरी प्राथमिकताः प्रो. वंदना सिंह नए कुलपति का स्वागत, निवर्तमान को दी गई विदाई

0
57

जौनपुर –

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचलविश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से स्वागतएवं विदाई समारोह का शनिवार को आयोजन किया गया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए निवर्तमानकुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि मेरे सपनों को साकार करने में पूरेविश्वविद्यालय परिवार ने सदैव सहयोग किया। यहां प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसेनिखारने के जरुरत है। उन्होंने कहा कि मैंने कोविड महामारी के दौर मेंविश्वविद्यालय का कार्यभार ग्रहण किया था, परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी फिर भी सबकेसाथ विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया।  कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा किविश्वविद्यालय की प्रगति ही मेरी प्राथमिकता है, उसके लिए सबके साथ मिलकर काम कियाजाएगा। कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विश्वविद्यालयमें परीक्षा के साथ परिणाम समय से निकले इस पर ध्यान देने की जरूरत है। कुलसचिव महेंद्र कुमार नेस्वागत और विदाई के समारोह में कहा कि पूर्व कुलपति ने बखूबी अपना कार्यकाल पूराकिया है। वर्तमान कुलपति प्रो वंदना सिंह भी विश्वविद्यालय परिवार से परफार्मेंस कीअपेक्षा करती है। स्वागत अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह महामंत्री रमेश यादव ने एवं पूर्वअध्यक्ष रामजी सिंह और राजनारायण सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह मेंशिक्षक संघ अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए हमलोग कदमसे कदम मिलाकर चलेंगे। संचालन डॉ राजेश सिंह और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अजय द्विवेदीने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ.हिमांशु सिंह, डॉ. सुबोध पांडेय, पीके कौशिक, संजय सिंह, रहमतुल्ला, कपिल त्यागी, डॉ.अमित वत्स, जितेंद्र पांडेय, हरिश्चंद्र मौर्य, सूबेलाल यादव, प्रभाकर चौबे, रजनीशसिंह, अरूण आदर्श, धर्मेंद्र सिंह, स्वामीनाथ, स्वतंत्र कुमार, जियालाल, जैशलाल. हेमंतश्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा, इंजीनियर आनंद सिंह, अरूण सिंह, सुशीलप्रजाप्रति, राकेश मिश्र, हरिनाथ, सनी भारती, सुमन सिंह, ऋचा सिंह, पदमा कुमारी,शोभा श्रीवास्तव, कर्मचारी मौजूद रहे।

In