सुईथाकला में संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
83

जौनपुर / सुईथाकला- खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुईथाकला पर सरकार द्वारा संचालित विद्यालय प्रबंध समिति ग्राम प्रधानों तथा सचिव की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ उमेश चंद्र तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए वही गुरु होता है जिसे नौकर कभी भी नहीं समझना चाहिए क्योंकि गुरु पद सबसे महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि के हाथों में ही राष्ट्र का निर्माण निहित होता है इसलिए गुरु ही राष्ट्र निर्माता होता है। प्रभारी प्रधानाध्यापक दुमदुमा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ऊंचगांव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ राकेश चंद्र तिवारी ने अध्यापकों ग्राम प्रधानों तथा एसएमसी के अध्यक्षों को गांव के सर्वांगीण विकास का संगम बताया। उन्होंने कहा कि यदि 50% योगदान यह सभी कर दें तो ब्लॉक पूरे जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच सकता है। उन्होंने अपने वेतन से लाउडस्पीकर देने का एलान किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक समर्पित होकर अपनी सेवाएं निस्वार्थ रूप से दे रहे हैं उनकी कार्यशैली पर संदेह नहीं करना चाहिए बल्कि सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए कि प्रति तिमाही के हिसाब से एमडीएम के बारे में एक सूची तैयार करके उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापकों ग्राम प्रधानों तथा प्रबंध समिति के अध्यक्षों तथा अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पारसनाथ यादव ने किया। ए आर पी मनोज सिंह, ग्राम प्रधान विजय सिंह गैरवाह, अरविंद सिंह प्रधान भैसौली, एस एम सी के अध्यक्ष रामखेलावन वर्मा आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह, ब्लॉक मंत्री डॉ निशा कांत यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मदारीपुर भेला संजय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार मौर्य, संतोष कुमार यादव पिंटू प्रधान प्रतिनिधि रुधौली, राजेश कुमार ग्राम प्रधान लौदा, प्रधानाध्यापक राय साहब सिंह प्राथमिक विद्यालय भेला, प्रधानाध्यापक सुभाषचंद्र बिंद प्राथमिक विद्यालय मदारीपुर, ग्राम प्रधान चंदा देवी समोधपुर, अनुपमा अग्रहरी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सदरूद्दीन पुर सहित समस्त ग्राम प्रधान, शिक्षक तथा समिति के अध्यक्ष व आदि लोग उपस्थित रहे।
सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम की रिपोर्ट

In