पत्रकारो के ज्ञापन को जिलाधिकारी महोदय ने संज्ञान में लेते हुए मेहनगर के उप जिला अधिकारी को निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने का दिया आदेश

0
73

आजमगढ़/मेहनगर- के गहुनी गांव में नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा द्वारा आबादी की जमीन पर अवैध निर्माण करवाने पर पत्रकार ने पूछा की आबादी की भूमि पर क्या आपको हस्तक्षेप करने का आदेश है। इतने पर पत्रकार जय शर्मा पर नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा भड़क उठे और पत्रकारिता भुलवा दूंगा इतने मुकदमे लगा लूंगा कि जिंदगी खराब हो जाएगी और अभद्र भाषा का प्रयोग किए जिसको लेकर पत्रकार जय शर्मा ने अपने आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष जय श्रीवास्तव व आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडे तक बात पहुंचाई जिसे संज्ञान में लेकर आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की एक टीम पत्रकार उत्पीड़ितन को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था जिसे जिलाधिकारी महोदय ने संज्ञान में लेकर मेहनगर एसडीएम संत रंजन को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के लिए अग्रेषित किया अब देखना है की मेहनगर के तेज तर्रार एसडीएम संत रंजन जिस प्रकार से हर क्षेत्र में निष्पक्ष निर्णय देते है क्याअब पत्रकारो के मामले में कार्यवाही करते हैं क्या नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा आबादी की जमीन पर अपना अधिकार जमा सकते हैं या इन पर कार्यवाही सुनिश्चित होगी या यह मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

In