प्राथमिक विद्यालय बसिरहा की स्थिति दयनीय सफाई कर्मचारी से अध्यापक हैं परेशान

0
65

आजमगढ़ ब्लॉक मोहम्मदपुर के अंतर्गत ग्राम बसिरहा में प्राथमिक विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय है प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक सफाई कर्मचारी से काफी परेशान हैं हेड मास्टर का कहना है किस सफाई कर्मचारी कभी भी विद्यालय में साफ करने के नियत से नहीं आता है जब भी वह जाता है केवल दिखावा के लिए ही आता है अपने आप को विद्यालय में दिखा कर चला जाता है जब विद्यालय के मुख्य अध्यापक शिकायत करते हैं तो वह सफाई कर्मी टीचर के समक्ष बदतमीजी से बात करता है आपको बता दें उस प्राथमिक विद्यालय में तीन महिला सहायक और एक शिक्षामित्र है महिलाओं ने भी जब साफ सफाई को लेकर के सफाई कर्मचारी से इसका विरोध किया तो सफाई कर्मचारी उनके भी साथ बदसलूकी से पेश आएं अगर वहां के शौचालय की स्थिति देखी जाए तो बहुत ही बेकार है देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह कई सालों से बंद पड़ा हुआ इतने पूरा कर कर घासे उसमें उगी हुई हैं या इससे देखने पर ही पता चल जाता है कि सफाई कर्मचारी कभी भी साफ नहीं करता है और केवल सफाई कर्मचारी को वेतन का ही इंतजार रहता है जब सफाई कर्मचारी से पूछा गया कि आप विद्यालय में तथा विद्यालय के शौचालय की साफ सफाई नहीं करते हैं तो कौन करेगा आप किस कार्य का वेतन लेते हैं तो उन्होंने कहा मैं जब भी साफ सफाई करने के लिए विद्यालय जाता हूं तो लोग मुझे गालियां देकर वहां से निकाल देते हैं या सफाई कर्मचारी का कहना है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है सारे अध्यापक सफाई कर्मचारी से परेशान हैं और यहां के प्राथमिक विद्यालय की स्थिति देखी जाए तो बहुत ही दयनीय है यहां के ग्राउंड की बात करें तो हर वक्त यहां पर पानी भरा रहता है ऐसा लगता है कि विद्यालय का ग्राउंड ग्राउंड नहीं यह नदी है कई बार मुख्य अध्यापक ने ग्राउंड और विद्यालय को ले करके संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया कि पानी की निकासी हो सके और विद्यालय के बच्चे ग्राउंड में खेल सके लेकिन आज तक संबंधित अधिकारियों की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई

In