गुजरात रह रहे युवक की चाइना मंझा से हुई मौत, घर में मचा कोहराम

0
609

सुल्तानपुर/थाना दोस्तपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारा मधईपुर निवासी परमात्मा यादव का 35वर्षीय पुत्र रिंकू यादव रोजी रोटी के लिए गुजरात के बडो़दरा शहर में रहता था। दिनांक 14 /1/ 2023 दिनशनिवार की सुबह अपनी बाइक की सर्विसिंग करा कर वापस अपनी खोली पर जा रहे थे। तभी वहां पर लोग पतंगबाजी कर रहे थे जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक पतंग का मंझा गले को रेत दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, मौत की सूचना पाते ही नारा मधईपुर परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन शव लेने बडो़दरा रवाना हो गए, मृतक अपने पीछे पत्नी अर्चना, पुत्र लच्छय यादव 14 वर्ष व पुत्री अराधना 11 वर्ष छोड़ गए, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

जब कि भारत सरकार के द्वारा चाइना मंझे पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद भी लोग इस देश में चाईना में निर्मित वस्तुओं को भारत के हर शहर बेच रहे हैं। आखिर में इसका जिम्मेदार कौन है।

के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर

In