नहीं रुक रहा है फरियादियों का शोषण थानाध्यक्ष दलालों के माध्यम से करवा रहे हैं वसूली

0
118

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र जहां अपराध और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा चाबुक चलाया जा र हा है . वहीं पर पुलिस विभाग अपने मनमानी रवैया पर चलने को आतुर है। ताजा मामला निजामाबाद थाना क्षेत्र के तिगीपुर गांव निवासी मतीन और आफताब के बीच जमीन का विवाद था । जिसको लेकर 1 सप्ताह पूर्व हाथापाई भी हुई थी. जिसमें मौके पर पुलिस पहुंच कर मतीन को पकड़कर थाने ले कर चली आई। वहीं थानाध्यक्ष के पास में बैठकर क्षेत्र के ही जमीन कटघर गांव का रहने वाला बबलू पांडेय मौका देखकर मतीन से बातचीत करके बताया कि ₹65000 एकमुश्त प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद यादवेंद्र पांडेय मांग रहे हैं। उसके बाद तुम्हारे ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होगी।प्रभारी निरीक्षक का नाम सुनकर मतीन हा कर दिया ।और एक मुश्त ₹65000 दिया ।पैसा लेने के बाद ₹20000 बबलू पांडेय द्वारा प्रभारी निरीक्षक को दिया गया। और 45000 खुद गटक गया ।और मतीन के ऊपर 151 की कार्यवाही की गई ।दूसरे दिन से ही मतीन अपने पैसे की मांग करने लगा। जब इसकी भनक प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद को लगी। तब उक्त दलाल को बृहस्पतिवार को अपने यहां बुला कर डांट फटकार लगाई और शनिवार को सुबह 10:00 बजे दोनों पक्ष को बुलाया गया । आज जब दोनों पक्ष सुबह सामने पहुंचा ,तब जाकर पता चला कि प्रभारी निरीक्षक को केवल ₹20000 दिया गया, और बाकी पैसा दलाल घटक गया ,प्रभारी निरीक्षक द्वारा उक्त दलाल को डांट-फटकार लगाई ,लेकिन अभी भी तय नहीं हुआ कि कब तक पैसा वापस किया जाएगा ,दर-दर की ठोकर खा रहा है, प्रभारी निरीक्षक से बात करने उन्होंने बताया किमामला मेरे संज्ञान मैं नहीं है

In