वैश्य समाज के बैठक में लोगों को एक जुट करने पर हुई चर्चा

0
291

जलालपुर/(अंबेडकर नगर)वैश्य समाज की बैठक शुक्रवार नेवादा में एक बैंक्वेट हाल में संतोष गुप्ता जी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर होने वाले वैश्य समाज महा रैली के आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में वैश्य समाज के लोगों को एकजुट व संगठित कर समाज के विकास में योगदान देने के मसले पर चर्चा की गई। साथ ही वैश्य समाज के समुचित राजनीतिक व सामाजिक भागीदारी के मुद्दे पर भी गहन मंथन किया गया। संगठन के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों को प्रत्येक क्षेत्र में समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संगठित व जागरूक होना होगा। और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन पूरे जलालपुर विधानसभा से लगभग 30 हजार से ज्यादा वैश्य परिवार के सदस्य भागीदारी करेंगे। इस सम्मेलन के द्वारा वैश्य समाज के सभी उपवर्गों को एक साथ लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैश्य समाज महारैली का उद्देश्य वैश्य समाज को एक मंच पर लाना है। और समाज को यह संदेश देना है कि, वैश्य समाज की भागीदारी हर क्षेत्र में हो। जिला स्तर पर कम से कम एक विधायक और मंडल स्तर पर कम से कम एक सांसद हमारे समाज से हों। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज लगातार महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलकर समाज की हित में कार्य करता रहेगा। बैठक के मौके पर राजकुमार अग्रहरि, कृष्ण अवतार अग्रहरि, अरविंद गुप्ता,प्रदीप गुप्ता, गोपीचंद गुप्ता, डॉ रमेश गुप्ता, डॉ मुकुंद गुप्ता, डॉ अशोक गुप्ता, बृजभान गुप्ता, दिलीप गुप्ता, रंतोष गुप्ता, जितेन्द्र अग्रहरि, शैलेन्द्र अग्रहरि, रवि अग्रहरि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

In