गरीबों को राशन कम देना व मारना कोटेदार को पड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1038

भियांव अंबेडकरनगर – गरीबों को राशन व कई जनकल्याणकारी योजना का लाभ देकर सरकार दोबारा तो बन गई लेकिन कोटे सम्बन्धित कर्मचारी व अधिकारी उस पर पलीता लगा दे रहे हैं। गरीबों का राशन कटकर अपना पेट भर रहे हैं और तो और विरोध करने पर मार भी रहे हैं। दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया की पिछली बार भी कम राशन दिया गया था जिस पर भी विरोध हुआ था। पर कोटेदार ने राशन अगले मंथ से नही काटने की बात स्वीकारी थi लेकिन इस बार राशन तो कम के साथ साथ मार भी मिल रही हैं। ऐसा ही एक मामला अम्बेडकरनगर जिले के भियांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूराबदलही के कोटेदार सतीराम यादव पुत्र तिलकू यादव के यहां राशन लेने गए युवक को कम राशन देना व मारना पड़ा भारी पुलिस ने कोटेदार को गिरफ्तार कर ले गई थाने। मामला आज सुबह अभिषेक निषाद पुत्र शिव शंकर राशन लेने के लिए कोटेदार सतीराम यादव के यहां गए तो राशन कम देने का विरोध करने पर कोटेदार ने 2,3 हाथ जड़ दिया जिसको लेकर पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए। मामले को डायल 112 को सूचना दिया गया पर कोई तत्काल कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने एसडीएम जलालपुर को आने की जिद पर अड़ गए। मामला गंभीर होता देख हल्का इंचार्ज दलबल के साथ पहुंचे लेकिन फिर भी मामला तूल पकड़ता जा रहा था। आखिर कार पुलिस को और फोर्स मंगवानी पड़ी। यहां तक कि पी आर डी के जवान भी पहुंच गए दो दो उपनिरीक्षक मय फोर्स को काफी जद्दोजहद के बाद शान्त कराया ग्रामीण तत्काल कार्यवाही करने की बात पर अड़े रहे। काफी समझाने के बाद आखिरकार पुलिस कोटेदार को गिरफ्तार कर थाने ले गई। और सैकड़ों लोगों ने कोटे को तत्काल निरस्त करने की मांग करने लगे। कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतवानी दिए हैं। अब देखना है की कोटेदार के ऊपर क्या कार्यवाही होती हैं ये आने वाला समय बतायेगा।

In