सरायमीर थाना मे दो अभियुक्त गिरफ्तार भैंस और बाइक के साथ

0
31

आजमगढ़ थाना सरायमीर चोरी की भैंस व मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 24.09.2023 को वादी जयराज यादव पुत्र झगड़ू ग्राम कुरियावाँ थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि दिनांक 23/24-9-23 की रात वादी की भैस किसी चार पहिये वाहन पर लादकर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-267/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया ।

➡️ दिनांक-09.08.2023 को वादी संदीप चौरसिया पुत्र रामसमुझ निवासी वीरभानपुर, मेहनगर, आजमगढ द्वारा थाना मेंहनगर पर तहरीर दिया गया कि वादी की मोटरसाइकिल लखराव पोखरा मेंहनगर से चोरी होने की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 354/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना मेहनगर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण:-
दिनांक 16.10.2023 उ0नि0 विरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा अपराधियों की तलाश में क्षेत्र के सुतरीगंज शिव मन्दिर से छित्तेपुर की ओर मौजूद थे कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल से तेजी से आ रहा था, सामने से आ रही मोटर साइकिल को चेकिंग के उद्देश्य से रोका गया तो उक्त मोटर साइकिल सवार द्वारा भागने के असफल प्रयास के दौरान हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम प्रिन्स कुमार पुत्र रामजोर हरिजन निवासी वार्सेपुर थाना दीदारगंज ,जनपद आजमगढ उम्र 29 वर्ष बताया। अभियुक्त की तलाशी से एक मोबाइल व 50 रुपये नगद बरामद हुआ।
➡️पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मै और मेरा दोस्त प्रदीप हरिजन चोरी करते है और आज गम्भीरपुर मार्टिनगंज रोड के किनारे वाले गाँव से भैंस को चुराकर ले जा रहे है। मै आगे आगे रेकी करने का काम करता हूं तथा मेरे पीछे से प्रदीप चोरी की भैंस पैदल लेकर आ रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के बताने पर पैदल आ रहे व्यक्ति को भैंस सहित घेरकर पकड लिया गया। पकड़े अभियुक्त की पहचान प्रदीप हरिजन पुत्र राममूरत निवासी सैदमुइया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र 36 वर्ष के रूप में हुयी। उक्त प्रदीप के जामा तलाशी से समसंग की एक मोबाइल बरामद किया गया
➡️ पकड़े गये व्यक्तियो ने
बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में बताया कि दिनांक 06.08.23 को लखराव पोखरा मेहनगर से हिरो सुपर स्प्लेंडर चोरी किये थे। जिसका नम्बर प्लेट बदल कर प्रयोग में लाते है।
बरामदगी का विवरणः-
एक भैंस (चोरी की)
एक मोटरसाइकिल (चोरी की हीरो सुपर स्पेलण्डर)
मोबाइल
50 रुपये
2 मोबाइल
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 292/2023 धारा 411,473,34 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-267/2023 धारा 379 भादवि थाना सराय

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty + thirteen =