अंबारी चौकी इंचार्ज रज्जन त्रिवेदी और उनके पुलिस कर्मियों के द्वारा बोलेरो दो चोरों को किया गिरफ्तार

0
9

 

पलियामाफी/आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रैदा डिहवा चौराहा के रहने वाले काली प्रसाद गौड़ की बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई थी जिसका नम्बर UP 62 X 3166 नंबर की गाड़ी को चोरों ने 22/08/2023 को बड़े ही सावधानी के साथ लगभग 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच में चोरों ने चोरी कर लिया था जिसकी सूचना बोलेरो के मालिक काली प्रसाद गौड़ के द्वारा पवई थाने पर दिया गया और संज्ञान में एप्लीकेशन देकर पुलिस और गाड़ी के मालिक दोनों लोग इधर-उधर पता लगा रहे थे पता लगाते लगाते 1 महीने बाद 18/09/2023 को रात लगभग 11:30 बजे अंबारी चौकी इंचार्ज रज्जन द्विवेदी और चौकी के पुलिस कर्मियों के द्वारा पलिया माफी चौक पर चेकिंग लगाया गया था जिसके दौरान वह बोलेरो चोरों ने उस बोलेरो को लेकर उधर से गुजर रहे थे चेकिंग के दौरान चोरों ने बोलेरो को लेकर भागना चाहा लेकिन चौकी इंचार्ज रज्जन द्विवेदी के द्वारा उनको अपने गिरफ्त में लिया गया और उन लोगों से पूछताछ किया गया तो उन चोरों ने अपना पता प्रतापगढ़ जिला बताया मौके पर चौकी इंचार्ज रज्जन द्विवेदी का कहना है कि उन लोगों को फूलपुर कोतवाली में पेश करके जेल भेज दिया गया है और बोलेरो को फूलपुर कोतवाली में बरामद करवा दी गई है
*सब ब्यूरो आजमगढ़ की रिपोर्ट*

In