समाजवादी नव युवक संघर्ष समिति ढोलबजवा आलापुर के तत्वावधान में स्वागत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

0
124

अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खण्ड रामनगर के ढोलबजवा बाजार में समाजवादी नव युवक संघर्ष समिति के तत्वावधान में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद/पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त रहें।मुख्य अतिथि पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने नव वर्ष की सभी साथियो को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वादा किया कि हमारी सरकार बनेगी तो सबको पन्द्रह पन्द्रह लाख रूपया देने का काम करेंगी लेकिन पन्द्रह लाख छोड़ो लेकिन एक भी पैसा नही देने काम भाजपा की सरकार ने किया।प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ,मैं आप लोगो से पूछना चाहता हूं कि मेरे साथियों दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष छोड़ो विगत 8 वर्षों में कोई भी रोजगार भाजपा की सरकार ने देने का काम नहीं किया बल्कि जो रोजगार अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में शिक्षामित्रों को स्थाई रोजगार दिया था, शिक्षामित्र अध्यापक हो गए थे उनको रिवर्स करके दोबारा शिक्षामित्र बनाने का काम योगी की सरकार ने किया,तमाम लोग नौकरी के चक्कर में घर से बेघर होना पड़ा तमाम शिक्षामित्रों ने लोन लिया था|पूरे प्रदेश जंगलराज कायम है हर वर्ग के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है।गरीब समाज के लोग न्याय के लिए जब थाने पर जाते हैं तो थानेदार गरीब समाज के लोगों को तब तक प्रताड़ित करता रहता है,जब तक आप विरोधियों से समझौता कर लेने के लिए तैयार नहीं हो जाते निश्चित तौर पर आप लोगो को संकल्प लेने की जरूरत है कि आने वाले 2022 के विधान सभा के चुनाव में ऐसे जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने का काम अवश्य करेंगे और इस प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाने का कार्य करेंगे।पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने बताया कि अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही दस लाख बेरोजगारों को रोजगार,पेंशन पांच सौ से बढाकर एक हज़ार,उत्तर प्रदेश के गरीब किसानों को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेंगी।समारोह की अध्यक्षता बाबा राघव पाण्डेय ने किया।विशिष्ठ अतिथि गण सपा प्रदेश सचिव भीम निषाद,सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव,ब्लाक प्रमुख विकास यादव रहें।संचालन सपा नेता रामप्यारे निषाद ने किया।इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,सपा नेता रामचंद्र वर्मा,ब्रह्मदेव यादव, रजनीकांत यादव,मदन यादव,अच्छेलाल मौर्य,शिव प्रसाद निषाद,अजय यादव,रामजीत निषाद,फौजदार पाल,प्रेमसागर प्रजापति,अजय गौतम एडवोकेट,राम अकबाल यादव,बंका गुप्ता,अनिल यादव,ओमप्रकाश निषाद,सूरज निषाद,रामफूल पाण्डेय,राममिलन यादव,संतोष यादव, सत्यराम प्रजापति,चंद्र भूषण यादव,रामनरेश गौतम,डॉ एसपी चक्रवर्ती, शैलेश यादव,सैय्यद इमरान रिजवी,डा०गीता देवी,शिवपूजन यादव,राम सुन्दर यादव,फिरतू शर्मा,मोबीन अहमद,शैलेष यादव,रामचरन पाल,राहुल गौतम,जयसिंह यादव,ज्ञान चंद यादव,द्वारिका यादव,सुरेंद्र यादव,रविंद्र पांडे,तजम्मुल हुसेन,प्रदीप गौतम,मलखान यादव,सेवाराम यादव,महेंद्र विश्वकर्मा,अरविंद गौतम,चंद्रभान यादव,सन्नी निषाद,कमलेश शर्मा, रमेशचन्द्र गौतम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,राजेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, सेवाराम यादव,रामनाथ गौतम,अमरजीत यादव,अमरजीत यादव,सुभाष यादव,संदीप गौंड,जोगिंदर यादव,विकास प्रजापति,शिवम विश्वकर्मा, सुशील निषाद,कुलदीप यादव,संतोष प्रजापति,विपिन प्रजापति,सुरेंद्र प्रजापति,भीमसेन विश्वकर्मा,इमरान,महेंद्र कुमार आदि भारी संख्या में महिलाएं व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

In