न्याय के लिए पीड़ित महिला पहुंची एसपी ऑफिस

0
46

गाजीपुर/जनपद के जखनियां तहसील अंतर्गत ग्राम – औड़ारी गंगुआ थाना दुल्लहपुर निवासी गुड़िया राजभर पत्नी मनोज राजभर ने गांव के ही एक दबंग व्यक्ति राजेश राजभर पुत्र कमला राजभर द्वारा कि जा रही दबंगई से परेशान होकर न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। आपको बताते चलें, कि महिला ने अपने गांव के राजेश राजभर के उपर आरोप लगाया है, कि राजेश राजभर का खेत हमारे घर के पास है। वह अपने खेत की जुताई करने के लिए आए और उसके खेत से सटे चकरोट है जिसका उपयोग अभी आने जाने के लिए नहीं हो रहा है। उसी के उपर गुड़िया राजभर के परिवार ने गोइठा बना रखा था। जिसको राजेश राजभर तोड़ कर फेंकने लगे। जब इसका विरोध गुड़िया ने किया, तब राजेश राजभर उसको अपशब्द कहते हुए उसके पास आ पहुंचे और बातों बातों में गुड़िया के ऊपर हमला कर दिया। जब वह जमीन पर गिर गई तब उसे बुरी तरीके से लात घूसों से उसको पीटा। जब वह चिल्लाई तब उसकी सास मौके पर दौड़ कर आई, उसी समय राजेश के दो बेटे रविकांत राजभर (उर्फ- चालू राजभर), नितेश्वर राजभर (उर्फ – टमालू राजभर) भी मौके पर पहुंच गए और गुड़िया की सास को बुरी तरीके से पीटा। जिससे वह भी बुरी तरीके से जख्मी हो गई। जब गुड़ियां और उसके परिवार वाले थाना दुल्लापुर पहुंचे। तो देखा कि उससे पहले राजेश राजभर थाने पर मौजूद थे। गुड़ियां ने अपनी आप बीती थाना अध्यक्ष को सुनाई। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने बिना कोई कार्यवाही किए पीड़िता को घर वापस कर दिया। जब पीड़िता को यह लगा कि मुझे न्याय थाना दुल्लापुर से नहीं मिलेगा। तब वह अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर के पास आई और अपनी पूरी बात पुलिस अधीक्षक को बताई। पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को यह आश्वासन दिया, कि तुम्हारे साथ न्याय होगा। तब पीड़िता उनके कार्यालय से बाहर आई और मीडिया के सामने अपनी पूरी घटना बताएं। उसने यह भी बताया कि राजेश राजभर पहली बार नहीं बल्कि पहले भी कई बार मुझे मार चुका है। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि राजेश एक गोल बंद किस्म का व्यक्ति है, और उसके आतंक से पूरे गांव में दहशत सी बनी रहती है। लेकिन पता नहीं क्यों थाना इंचार्ज दुल्लापुर को यह बात समझ में नहीं आती, कि एक महिला को जब अंदरूनी चोट लगी हो। तब उसका मेडिकल किसी महिला डॉक्टर से करना चाहिए। लेकिन वह तो यह भी भूल गए कि महिला वर्तमान में गर्भवती है। जिससे वह काफी हताहत हैं। पीड़िता के साथ एक पुरुष पुलिसकर्मी को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया। पीड़िता ने बताया कि मुझे अंदरूनी चोट लगी है और मैं पुरुष डॉक्टर को अपना जख्म कैसे दिखा सकती थी। मैं मीडिया कर्मियों से निवेदन कर रही हूं कि मेरा मेडिकल पुनः किसी महिला डॉक्टर से कराया जाए । इसमें आप लोग मेरी मदद करें।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × one =