बाबा साहब को माल्यर्पण कर धम्म राजा सम्राट अशोक के बारे में जागरूक कर ग्रामीणों ने मनाया धम्म विजयदशमी

0
164

जौनपुर

विकासखण्ड शाहगंज के ग्राम सभा लपरी में ग्रामीणों ने बड़े ही धूम धाम से धम्म राजा सम्राट धम्म विजय दिवस मनाया
गया ।आपको बता दे ग्रामसभा लपरी के अम्बेडकर पार्क में शाम के समय लोगो ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । पार्क में मौजूद सभी लोगो को बिजेन्द्र प्रताप (अध्यापक) जी ने सम्राट अशोक इतिहास के बारे में बताया कि सम्राट अशोक ने किस प्रकार से बौद्ध धर्म ग्रहण करने का संकल्प लिया और फिर सम्राट अशोक ने अपने इतिहास प्रसिद्ध गुरु महास्थविर मोग्गलि पुत्त तिष्य से धम्मदीक्षा ग्रहण किया। उस दिन की यादगार में मनाया जाने वाला यह त्योहार विजयदशमी के नाम से मनाया जाता है । सभी ने विजेंद्र प्रताप(अध्यापक) के साथ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के द्वारा दी गई 22 प्रतिज्ञाओं को याद कर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जिसमे,कपिल कुमार (बी.डी. सी.),
बनारसी लाल, रोशन कुमार,डॉ०रामकिशुन, संदीप कुमार, दिनेश कुमार , जगदीश कुमार, अरविंद कुमार, मेवालाल ,साहब लाल, हबीलाष, उमेश कुमार व आदि लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम की रिपोर्ट

In