पहली बार में जेआरएफ की परीक्षा विवेक यादव ने की पास….

0
146

जौनपुर-

जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव के निवासी विवेक कुमार यादव ने बताया कि अपने प्रथम प्रयास में ही नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है उन्होंने बताया कि मुझे अपने मंजिल तक पहुंचाने में मेरे माता-पिता का सहयोग रहा जिससे असिस्टेन्ट प्रोफेसर पद के लिए योग्य घोषित हुए हैं। नेट की परीक्षा पास करने के बाद जहां विवेक कुमार यादव के माता-पिता सहित परिजन खुश नजर आ रहे हैं वही उनके घर के आसपास के लोग भी विवेक कुमार यादव को बधाई देते हुए नजर आए।आपको बताते चले कि मीडिया से बातचीत करते हुए विवेक कुमार यादव ने बताया कि बीते अक्टूबर माह में नेट जेआरएफ की परीक्षा हुआ था जिसमें लगभग 15 हजार से अधिक प्रतिभागी लिए थे इसमें मात्र 6% ही लोग पास होते हैं जिसमें कि लगभग भारत से लगभग 938 परीक्षार्थी पास हुए। वही विवेक कुमार यादव के पिता सीताराम यादव ने बताया कि विवेक कुमार यादव को पढ़ाने के साथ-साथ इस मुकाम तक पहुंचाने मे इनकी मां हीरावती देवी का सबसे काफी अहम योगदान है।

In