गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

0
72

 

उत्तर प्रदेश: आजमगढ़,दीदारगंज थाना क्षेत्र में पूर्व की घटना का पूरा मामला।
दिनांक 19-02-2023 को खान्जहापुर रेलवे क्रासिंग के पास अभियुक्त टाईगर के गाडी नं0 UP62BR5121 में वादी की मोटर साईकिल से छू गया तो अभियुक्त टाईगर अपने 7-8 साथियो के उतरे तो वादी मुकदमा को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देते हुए लाठी-डण्डा से मारना पीटना, जिससे सर पर चोट लगना तथा मौके पर चक्कर आने से रुबी व करिश्मा बेहोश हो जाना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय मु0अ0सं0 70/23 धारा 34/308/323/341/504/506 भादवि व 3(1)द,3(1)ध,3(2)5क एससी/एक्ट बनाम टाईगर पुत्र वीरेन्द्र यादव सा0 चकगजलीशाह सरावा थाना दीदारगंज आजमगढ आदि 02 नफर नामजद व अज्ञात पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी श्री अनिल कुमार वर्मा महोदय फूलपुर द्वारा सम्पादित की गयी
दिनांक 24-11-2020 को वादी जीतेन्द्र पाण्डेय पुत्र जगदम्बा पाण्डेय ग्राम अमरेथू थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के द्वारा लिखित सूचना दिया कि बैटरी की चोरी का बहाना बनाकर वादी के लड़के शिवम पाण्डेय को रमेश यादव, दिनेश यादव, सुरेश यादव पुत्रगण रामशकल यादव घर आकर वादी के लड़के को जबरदस्ती उठाकर लेकर चलें गये अपने दरवाजे पर ले जाकर पेड़ से रस्सी से बांधकर मारना पीटना , PRV 1065 पर नियुक्त कर्मचारीगण मय वाहन के आ गये वादी के लड़के को रस्सी से छोड़ने लगे तो फार्चूनर गाड़ी नम्बर UP62BR5121 से टाइगर पुत्र स्व0 वीरेन्द्र कुमार यादव असलहे से लैस होकर आ गये और वादी के लड़के को फार्चूनर गाड़ी मे जबरदस्ती बैठाकर लेकर चले जाना मु0अ0सं0 198/2020 धारा 147,148,149,341,364,323,504,506 भादवि थाना दीदारगंज आजमगढ बनाम रमेश यादव, दिनेश यादव, सुरेश यादव पुत्रगण रामशकल यादव निवासीगण ग्राम अमरेथू थाना दीदारगंज आजमगढ़ टाईगर पुत्र वीरेन्द्र यादव सा0 चकगंजली सरावा थाना दीदारगंज आजमगढ अज्ञात पंजीकृत किया गया
दिनांक 24-11-2020 को मुकदमा वादी HC धर्मेन्द्र सिह पुत्र राम कोमल ग्राम करवदियाँ थाना चकिया जनपद चन्दौली के द्वारा लिखित सूचना दिया कि मै PRV 1065 थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ पर नियुक्त थे। दिनांक 24/11/2020 को मेरे साथ PRV 1065 पर का0 श्याम प्रकाश यादव चालक HG रजनीश ड्युटी पर थे दिनांक 24/11/2020 को PRV 1065 पर EVENT 01837 समय 08.51 am पर मैसेज आया कि शिवम पाण्डेय पुत्र जितेन्द्र पाण्डेय ग्राम अमरेथू थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ को विपक्षी अपने मिठाई की दुकान से सटे पेड से रस्सी से बाधे थे रस्सी को खोली गयी तो विपक्षी गण 1. सुरेश यादव पुत्र रामशकल यादव 2. दिनेश यादव पुत्र राम सकल यादव 3. रमेश यादव पुत्र रामसकल यादव तीनो का पता ग्राम अमरेथू थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ ने विरोध करना शुरु कर दिया इसके तत्काल 2-3 मिनट बाद फाचूनर व्हाइट कलर UP 62 BR 5121 से टाइगर यादव पुत्र स्व0 विरेन्द्र यादव व पाँच छः अज्ञात असलहे से लैस आये काफी रोकने का प्रयास किया गया लेकिन टाइगर यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव व पाँच छः अज्ञात द्वारा पिस्टल हाथ मे लहराते हुए, गाली गलौज देते हुये कहा कि शिवम को लेकर जा रहे है जो करना है कर लेना , जान से मारने की धमकी देते हुऐ फार्चुनर से चले गये के सम्बन्ध में थाना दीदारगंज पर मु0अ0सं0 199/2020 धारा 147,148,149,353,504,506 भादवि थाना दीदारगंज आजमगढ़ पंजीकृत किया गया
उक्त मुकदमों में उच्चाधिकारीगण/ जिलाधिकारी आजमगढ़ उक्त गैंग के विरूद्ध अनुमोदित गैंग चार्ट के क्रम में मु0अ0सं0 345/23 धारा 3(1)यूपी गैंगे0 एक्ट थाना फूलपुर आजमगढ पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण दिनांक- 24.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे मय हमराहियान द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त वाछित 1. रमेश यादव पुत्र रामशकल यादव सा0 अमरेथू थाना दीदारंगज आजमगढ उम्र 36 वर्ष को अम्बारी चौराहा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ से समय 08.50 बजे पर हिरासत पुलिस में नियमानुसार लेकर माननीय न्यायालय को रवाना कर दिया गया है।

In