जौनपुर/आखिर कहां खो गए मोदी के अच्छे दिन-ओमप्रकाश राजभर

0
117

जौनपुर शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत सराय मोहिउद्दीनपुर के निकट इंदिरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूढ़ूपुर में आयोजित बिंद समाज सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि योगी सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र की मोदी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि देश की जनता को झूठ बोल कर गुमराह करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि उनके अच्छे दिन कहां चले गए? पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा यदि हिंदुस्तान में कोई सबसे बड़ा झूठा व्यक्ति है तो वह है नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा सवाल उठाते हुए कहा कि 15 लाख रुपए खाते में भेजने, अच्छे दिन लाने, 400 के गैस सिलेंडर 1000 में देने, प्रतिवर्ष दो करोड़ नव युवकों को नौकरी देने,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के झूठे वादे करके मोदी सरकार पर जुमलेबाजी का आरोप लगाया। बीएसएनल बेचने, एलआईसी ,बैंक, एयरलाइंस तथा रेलवे बेचने का आरोप लगाया। राजभर ने गृहमंत्री अमितशाह पर राजभरों सहित पिछड़े वर्ग को झूठा आरक्षण देने का आरोप लगाया। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि योगी के सांडों से निजात दिलाने के लिए ही अखिलेश यादव से समझौता किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही घरेलू बिजली का बिल माफ किया जाएगा, 5 साल तक निशुल्क राशन गरीबों को वितरित किया जाएगा और एक समान शिक्षा नीति का कानून लागू किया जाएगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार बनने पर हर गरीब की बीमारी और ऑपरेशन के लिए सरकार द्वारा निशुल्क इलाज का कानून लागू किया जाएगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार बनने पर 1500 रुपए पेंशन दी जाएगी तथा सरकार बनने के 6 महीने के भीतर जातिगत जनगणना कराई जाएगी और पिछड़े लोगों को उनकी संख्या के अनुसार उनको उनकी हिस्सेदारी दिलाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में इस समय बिंद समाज की सबसे अधिक दुर्दशा हो रही है जिन्हें शिक्षा, रोजगार ,थाने में नौकरी सहित विभिन्न प्रकार की हिस्सेदारी से वंचित किया जा रहा है किंतु अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनने पर हिस्सेदारी दिलाई जाएगी। विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्य मंत्री तथा शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने पधारे हुए तमाम समाजसेवियों तथा नेताओं सहित आम जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपील किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारत माता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट राम सागर बिंद ने कहा कि बिंद समाज का अस्तित्व युगो युगो से रहा है। विभिन्न शास्त्रों का हवाला देते हुए उन्होंने सतयुग द्वापर त्रेता युग में बिंद समाज का अस्तित्व बताते हुए सभी केवट बिरादरी के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया और अखिलेश यादव को आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनाने के लिए आह्वान किया। भारत माता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामनिवास बिंद ने छोटे दलों को मिलाकर सरकार बनाने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की महिला सशक्तिकरण पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है । मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव, शिवेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन यादव, सुरेंद्र यादव सदस्य जिला पंचायत नटौली शाहगंज, डॉ दयाराम चौधरी पूर्व सदस्य जिला पंचायत , मिथिलेश यादव विधानसभा अध्यक्ष शाहगंज, मनोज कुमार प्रजापति प्रधान अढ़नपुर,संतोष कुमार यादव पिंटू प्रधान रुधौली, बृजेश प्रजापति जिला अध्यक्ष सुभासपा जौनपुर सहित तमाम कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
तहसील शाहगंज संवाददाता विनोद कुमार

In