लेखपाल की मिली भगत से ग्राम प्रधान जबरन लगवा रहा खड़ंजा पीड़ित ने लगाया आरोप

0
217

अंबेडकरनगर

जलालपुर तहसील क्षेत्र के सेमरा (देबईपुर) निवासी रामनयन पुत्र ललई ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे मकान के सामने स्थित भूमि पर पुश्तैनी पेड़ स्थित थे जिसको लेकर पूर्व में दीवानी न्यायालय में ललई बनाम सीताराम आदि का वाद चला था। सन 2017 में मेरे पिता ललई को एक पक्षी डिग्री प्राप्त हुई है कि प्रतिवादीगण को निषेधित किया जाता है की वादी के कब्जा सुदा भूमि पर किसी प्रकार का कोई निर्माण नहीं करेंगे और ना तो कब्जे में हस्तक्षेप करेंगे परंतु उक्त डिग्री सुदा भूमि पर बिना किसी उच्च अधिकारियों के आदेश के क्षेत्रीय लेखपाल की मिली भगत से ग्राम प्रधान विजय प्रताप निषाद द्वारा पुश्तैनी पेड़ काटकर खड़ंजा व नाली जबरिया बनवाया जा रहा है जो कि सिविल जज महोदय के आदेश की अवहेलना किया गया है उक्त खड़ंजे निर्माण को रोकने हेतु उप जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। इस सम्बन्ध में जब ग्राम प्रधान से बात करना चाहा तो उन्होंने कोई जानकारी न देते हुए लेखपाल से जानकारी लेना बताया। फोन के माध्यम से लेखपाल ने बताया कि कोई मुकदमा नहीं था वो बंजर भूमि थी हमने खाली करवा कर रास्ता बनवा दिया। पैमाईश के सवाल पर कहा है कि पैमाइश की कोई जरूरत नहीं थी कानून गो व पुलिस प्रशासन का भी होना बताया। जबरन खड़ंजे निर्माण का विडियो भी वॉयरल हो रहा है। जिसमे राजस्व व पुलिस प्रशासन भी खड़ी होकर पेड़ कटवा रही है हालाकि के मास न्यूज़ विडियो की पुष्टि नहीं करता। ये लेखपाल इतने जानकार हो गए हैं कि बिना पैमाईश के ही हर प्रकार की ज़मीन का नक्शा इनके आंखो में छप जा रहा है? ऐसा करना कहीं न कहीं संदेह पैदा कर रहा है कोई इनका लाभ तो नहीं है ये बड़ा सवाल है? इस प्रकरण में उपजिलाधिकारी जलालपुर ने जांच कर आख्या देने का आदेश दिये हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − seven =