Mumbai:कोविड19 नियमों का उलंघन पर 19 FIR हुई दर्ज,BJP जनआशीर्वाद यात्रा में हुई थी भीड़

0
139

मुंबई :भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के आयोजकों के खिलाफ बृहस्पतिवार को मुंबई में कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर कम से कम 19 प्राथमिकी दर्ज की गईं. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है. बता दें कि नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा नेता प्रवीण दारेकर और पार्टी के अन्य नेताओं ने रैली में भाग लिया था।पुलिस अधिकारी ने कहा कि विले पार्ले, खेरवाड़ी, माहिम, शिवाजी पार्क, दादर, चेंबूर और गोवंडी थानों में आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवहेलना) के साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम और मुंबई पुलिस अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए.

मुंबई में भारतीय जनता पार्टी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा नेता प्रवीण दारेकर और पार्टी के अन्य नेताओं ने रैली में भाग लिया था.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्री विभिन्न राज्यों में लोगों से संपर्क साधने और हाल के चुनाव में भाजपा की जीत पर उनका आभार प्रकट करने के लिए ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ कर रहे हैं.

In