साइबर-सुरक्षा अभियान के क्रम में _पुलिस अधीक्षक मऊ की अध्यक्षता में सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम/कार्यशाला का आयोजन

0
46

मऊ -साइबर-सुरक्षा अभियान के क्रम में _पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय की अध्यक्षता में आज दिनांक 29.12.2023 को कम्यूनिटी हाल मऊ में साइबर एक्सपर्ट्स डा0 अनंत प्रभु जी की उपस्थिति में साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम/कार्यशाला का आयोजन किया ।

जनपद मऊ के लिटिल फ्लावर स्कूल एंव रामस्वरुप भारती इण्टर कॉलेज के कुल लगभग 170 बच्चे एवं भारी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान छात्र-छात्रों को साइबर अपराध जागरूकता जैसे फेसबुक/वाट्सएप पर फेंक विडियो काल, अज्ञात लिंक फ्राड, बैंक ओ.टी.पी, अंगूठा से पैसे ट्रान्जैक्शन करते समय सावधानी बरतना, फर्जी नौकरी, फर्जी लुभावने त्यौहार ऑफर) सहित साइबर अपराध के नये-नये तरीकों से बचने के उपाय तथा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव/बचाव के बारे में गहनतापूर्वक कुछ महत्वपूर्ण विशेष ध्यान देने वाली है बातो पर प्रकाश डालते हुये जागरुक किया गया-

किसी भी माध्यम से प्राप्त लिंक पर क्लिक कर अपनी निजी जानकारियाँ या बैंक खाते से जुडी हुई जानकारियाँ (जैसे- PIN, OTP, C.V.V, CARD NO, UPI PIN, PAN NO, ADHAR NO, MOBILE NO, E-Mail ID) दर्ज न करें।
किसी भी फर्जी PHONE CALL, SMS, Whatsapp, E-mail या किसी भी माध्यम से प्राप्त लिंक को न तो क्लिक करें और न ही कोई जानकारी साझा करें।
GOOGLE पर सर्च किये गये Customer Care NO का इस्तेमाल न करें। आपके साथ धोखा हो सकता है।
किसी भी व्यक्ति के कहने पर Remote Access App जैसे Quick Support, Any Desk, Team Viewer आदि Download न करे और न ही उसका PIN व ID शेयर करें।
साइबर अपराध हो जाने पर सर्वप्रथम साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व वेबसाईट cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने के बारे मे अवगत कराया गया।
साथ ही साथ मऊ पुलिस के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विवेचनाओं इत्यादि में साइबर विशेषज्ञ द्वारा लाभप्रद एवं महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, सहित भारी संख्या में सम्भ्रांत व्यक्ति, व्यापारीगण एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
डॉ0 अनंत प्रभु (बी0ई0, एम0बी0ए0, एम0टेक0, डी0सी0एल0, पी0एच0डी0, पोस्ट डॉक्टरल फेलो) देश के टॉप साइबर एक्सर्पटों में से एक हैं, आप सहयाद्री कॉलेज आफ इन्जीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट प्रोफेसर तथा साइबर सिक्योरिटी एवं साइबर लॉ ट्रेनर हैं। आपके के द्वारा 2500 से ज्याद वर्कशॉप कर लोगों ट्रेंड किया गया है तथा 12 से अधिक पुस्तकों को लिखा गया है, जिसमें साइबर सेफ गर्ल(बुक) आनलाईन प्लेटफार्मों से 03 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है ,,,,, के मास न्यूज सब ब्यूरो मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 + twenty =