बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

0
15

गाजीपुर। जनपद के कांडा ब्लॉक अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालय, कुचौरा, क्षेत्र – करंडा के 5 बच्चें, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम 2024 में चयनित हुए है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने इन मेधावी छात्रों को अपने कार्यालय में बुलाकर सभी को सम्मानित किया। चयनित बच्चों में अदिती यादव, पिता – गोविन्द यादव, प्राप्त अंक -124, संचित पाल, पिता – रामभजन पाल, प्राप्त अंक -124, श्वेता पासवान, पिता – संतोष कुमार पासवान, प्राप्त अंक -123, अंकित कुमार, पिता – बबलू राम, प्राप्त अंक -116, व प्रियांशु प्रजापति, पिता – छांगुर प्रजापति, प्राप्त अंक -115 प्राप्त किया। इन बच्चों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक प्रत्येक माह रू1000 के हिसाब से पूरे 4 साल तक रू48000 पढ़ाई के लिए मिलेंगे। इन बच्चों की सफलता में माध्यमिक विद्यालय कुचौरा के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ-साथ नेहा मैडम का विशेष योगदान है। उन्होंने बच्चों के लिए अतिरिक्त समय देखकर के बच्चों से तैयारी कराई थी। इसके लिए बीएसए द्वारा नेहा मैडम को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर बीएससी ऑफिस के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ कुचौरा विद्यालय से अध्यापिका नेहा व कुसुम मौजूद थी।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen + 8 =