पुलिस पर फायरिंग करने वाला 15 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार।

0
159

आजमगढ़/ जिले की पुलिस ने पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले इनामी गैंगेस्टर सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी के ऊपर 19 जून को यूपी गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रिया कलाप के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। जिला आजमगढ़ SP अनुराग आर्य ने आरोपी के ऊपर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

जीयनपुर थाने के इंस्पेक्टर यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि जिले की पुलिस और एसटीएफ द्वारा मिली सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान बाइक को जब रोकने का प्रयास किया गया। इशारा करने के बाद आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगे। इसके साथ ही पुलिस को निशाना बनाकर फायर किया। पुलिस ने दौड़ाकर आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं पकड़े गये तीनो व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो पुलिस टीम पर फायर करने व हाथ मे तमंचा लिये व्यक्ति ने अपना नाम रजनीश यादव पुत्र वंशराज यादव निवासी ग्राम मैगापुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ बताया। पुलिस ने इस मामले में माता प्रसाद वर्मा, पुत्र जयराम प्रसाद, और विशाल रजक पुत्र सुनील गोरखपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इस बात को स्वीकार किया कि इनाम घोषित होने के बाद हम छुपकर रह रहे थे। आरोपी रजनीश यादव के ऊपर 10 मुकदमें, अन्य आरोपियों पर तीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों को न्यायालय पेश कर रही है, जहां से जेल भेजा जाएगा।

 

रिपोर्ट – सब ब्यूरो चीफ आजमगढ़

In