सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ़्तार।

0
231

मेहनगर,आजमगढ़/ जिले की पुलिस ने तमंचे के साथ सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा भी बरामद हुआ है। आरोपी गोलू पुत्र राधेश्याम सरोज ने तमंचे के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल की थी। जिसके बाद पुलिस को इस मामले की शिकायत भी मिली। मामले की विवेचना में जुटी पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

मेंहनगर थाने के सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी गोलू अपराधी प्रवृत्ति का आदमी है। आरोपी के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। आरोपी द्वारा तमंचे के साथ सोशल मीडिया में वायरल की जा रही तस्वीर को लेकर कई लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। जिसके बाद से लगातार पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। आज हिरासत में लिए गए आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से आरोपी को जेल रवाना किया जाएगा। इससे पूर्व भी जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाले कई युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। जिले की पुलिस का कहना है कि इसका मकसद यह है कि जिससे कोई भी व्यक्ति इस तरह का दुस्साहस न कर सके।

In