आजमगढ़/फूलपूर: हास्यपद,अतिक्रमण बरकरार आँखें मूंद प्रशासन आगे बढ़ जाता है

0
71

शहर हो या गांव, अतिक्रमण हर जगह की एक आम समस्या है. शहरों में यह समस्या काफी विकराल रूप ले चुकी है. गलियों में अवैध पार्किंग हो या दुकानों के जरिये सडक़ और फुटपाथ पर अतिक्रमण या फिर पार्क एवं खेल के मैदान में अतिक्रमण. इस समस्या से हर शहर के नागरिक परेशान रहते हैं. सवाल यह है कि इसका समाधान क्या हो सकता है? जाहिर है, इस तरह के अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन/नगर पालिका/नगर निगम की होती है.
ऐसा ही एक अतिक्रमण फूलपूर पुल के ठीक सामने फल विक्रेताओं के द्वारा लगाया गया है। बता दें रोड पे और कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटवा दिया गया है वहीं अभी भी कुछ रोड पर अतिक्रमित दुकानें लगातार खुल रहीं हैं लेकिन प्रशासन पतानहीं किस मोह में पड़कर इन दुकानों को देखकर भी आँखें मूंद कर निकल जाता है।

In