मार्टिनगंज/इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन तकनीक पर विकासखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम

0
117

आजमगढ़ आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कोटवां, आजमगढ़ द्वारा इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन तकनीक पर विकासखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम विकासखंड मार्टिनगंज के सभागार में उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज दिनेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि सौरभ सिंह (बीनू) प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख की उपस्थिति में आयोजन किया गयाl
उप निदेशक कृषि संगम सिंह मौर्य, डॉ0 आरके सिंह प्रभारी अधिकारी, वैज्ञानिक डॉ0 रणधीर नायक, डॉ एके यादव, सुधीर चौधरी जिला पौध सुरक्षा अधिकारी ने विकासखंड के सभी ग्रामों के प्रगतिशील कृषकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, आधुनिक/ तकनीकों/यंत्रों के उपयोग से इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जागरूक किया l
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित कृषि उद्यमी देवेंद्र राय ने कंबाइन हार्वेस्टर मालिकों द्वारा मशीन प्रचालन संबंधित व्यवहारिक दिक्कतों एवं समाधान पर विस्तार पूर्वक चर्चा किएl
उप जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी कृषकों को पूसा डीकंपोजर एवं आधुनिक यंत्रों के माध्यम से पुआल प्रबंधन कर गेहूं की खेती करने हेतु प्रेरित किए, जिससे खेतों की उर्वरता शक्ति बनी रहे एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करें l
इस अवसर पर सचिन सिंह, मारकंडेय सिंह, ललित राय, सुशील, संतोष, अजय राय, शैलेंद्र सिंह, बिंदु बिंद, विनोद सिंह, राजबहादुर सहित लगभग 200 कृषक मौजूद रहे l

क्राइम ब्यूरो आजमगढ़ से मनोज कुमार बौद्ध

In