कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा बकरीद कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न

0
116

आजमगढ़/ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा, खुदा दादपुर, सुराई, चकिया ,बड़हरिया, क्यामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहा इत्यादि गांव में कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा बकरीद रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई सुबह ही अकीदत मंदो ने नमाज अदा की मुल्क और अपने कौम की सलामती के लिए दुआ मांगे एक दूसरे से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह के आसपास जगह-जगह फोर्स मौके पर मौजूद रही और सीओ सदर शोम्या सिंह लगातार निजामाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण सुबह से ही करती रही

वही शनिवार को चकिया हुसेनाबाद में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की सूचना पर निजामाबाद पुलिस हलकान रही प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सहित पूरी फोर्स देर रात तक गांव में पुलिस चक्रमण करती रही सुचना के आधार पर गांव में काफी खोजबीन भी किया गया लेकिन कहीं कुछ मिला नहीं वही गांव के लोगों ने ही कुछ अराजक तत्वों द्वारा गांव का माहौल खराब करने के लिए प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी चाह रहे हैं जिसको लेकर गहमागहमी रही लेकिन रविवार को शांति पूर्वक त्योहार संपन्न हुआ कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई कुर्बानी हो जाने के बाद निजामाबाद पुलिस ने राहत की सांस ली l सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि सूचना पर रात भर काविंग की गई लेकिन कहीं कुछ मिला नहीं पुलिस अभी भी गांव में तैनात है l

In