मृत भोज बहिष्कार कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

0
126

आजमगढ़/ ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम अबूसईद पुर में रविवार को तेरही भोज बहिष्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बताते चलेकि सीताराम यादव की धर्मपत्नी शीतला देवी के देहांत के तेरहवें दिन सीताराम यादव व उनके पुत्र द्वारा मृत भोज बहिष्कार कर कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तत्पश्चात संविधान की शपथ एवं तेरही भोज न खाने की शपथ दिलाई गई । मुख्य अतिथि के रूप में जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव ने कहा कि तेरही भोज शारीरिक व मानसिक गुलामी का कार्यक्रम है अपने पीढ़ियों को शारीरिक मानसिक गुलामी से बचने के लिए तथा उन्हें शिक्षित एवं मजबूत बनाने के लिए तेरा ही भोज कार्यक्रम खत्म करना होगा क्योंकि यह हमारे अंदर सामाजिक अंधविश्वास एवं कुरीतियां पैदा करता है। समाजसेवी कमला सिंह प्रकाश ने कहा कि हमें बौद्धिक क्षमता का इस्तेमाल कर समाज में पाखंडवाद, अंधविश्वास एवं सदियों से आ रही रूढ़िवादी परंपराओं को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना होगा उन्होंने कहा कि भारत के संविधान एवं कानून में विश्वास रखकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करें अपने बच्चों को विकास के रास्ते पर लाएं। लोगों में आपसी भाईचारा एवं समानता पैदा करें यह हम सब का कर्तव्य है इस अवसर पर मुख्य रूप से रामबाबू मौर्य, विजय बहादुर यादव, सूबेदार यादव ,फौजदार यादव, प्रधान जिया लाल यादव ,राम बचन यादव, धीरेंद्र यादव एडवोकेट, बुझारत सरोज ,रामअवतार स्नेही, दयाराम आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए

In