बैंक में खाता खोलने के नाम पर हुई धोखाधड़ी और जान से मारने की मिली धमकी

0
33

लालगंज,आजमगढ

आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा मिथिलेश चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल थाना कोतवाली प्रभारी से मिलकर सहारा बैंक में बचत खाता खोलने के नाम पर 30000 की धोखाधड़ी वह जान मारने की धमकी के संबंध में कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर FIR दर्ज करवाने का प्रार्थना पत्र दिया श्री चौरसिया ने बताया कि आराजी बाग स्टेडियम के पीछे थाना कोतवाली जिला आजमगढ़ निवासी राजेश चौरसिया पुत्र राम विलास चौरसिया ने सहारा बैंक में बचत खाता मेरे नाम से खोला राजेश चौरसिया ने अपने जूनियर एजेंट संजय सैनी द्वारा प्रत्येक दिन रोडवेज मेरी दुकान से ₹50 की वसूली सहारा बैंक बचत का 2 साल वसूली किया प्रार्थी द्वारा जब भी एजेंट से वसूली रसीद मांगा गया तो वह कहा कि आप निश्चित रहे आपका पैसा डूबेगा नहीं बार-बार एजेंट वह राजेश चौरसिया के रसीद ना देने पर प्रार्थी को शक हुआ कि मेरे साथ फ्राड हो रहा है इसके बाद प्रार्थी लगातार राजेश चौरसिया से अपना पैसा मांगा लेकिन राजेश चौरसिया द्वारा आजकल हीला हवाली करते हुए 2 साल बीत गए प्राथीक हार कर बात अपने समाज के वरिष्ठ लोगों के बीच में रखी तो अभियुक्त राजेश द्वारा एक व्यक्ति को फोन कर मुझे गाली मारपीट की धमकी दी जिसका ऑडियो सबूत के तौर पर उपलब्ध है साथ ही ऑडियो में वह पैसा लेने की बात भी कबूल रहा है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे लोगों के ऊपर सबसे सख्त कार्रवाई कर सरकार द्वारा जेल भेजा जाय ताकि भविष्य में और किसी व्यक्ति के साथ ऐसा फ्रॉड ना हो मिथिलेश चौरसिया का कहना है कि हम प्रार्थी का मुकदमा लेकर शख्स कार्रवाई कर प्रशासन द्वारा हमारा पैसा वापस कराया जाए और अभियुक्त को संबंधित 420 जान मार ने की धमकी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए श्री चौरसिया ने बताया कि समाज के लोग ऐसे व्यक्तियों से बचकर रहे

In