सामाजिक समुदाय उत्थान समिति द्वारा कराया गया निःशुल्क जांच इलाज शिविर का आयोजन

0
27

फूलपुर/आजमगढ़ जिले के फूलपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम सभा ईशापुर में कोटेदार लालसा प्रसाद के घर पर आज 24/12/2023 दिन रविवार को सामाजिक समुदाय उत्थान समिति द्वारा डेंटल व गैस्ट्रोलॉजी का निःशुल्क जांच इलाज शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सौरभकांत यादव की देख रेख में संपन्न हुवा।

इस कार्यक्रम की रूपरेखा लगभग एक महीने पहले से खींची गई थी। सामाजिक समुदाय उत्थान समिति ने लखनऊ से डाक्टरों की कुशल टीम को शिविर में जांच व इलाज के लिए आमंत्रित किया था। समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा गांव में जिन गरीबों के बीमारियों का इलाज पैसों के आभाव में नहीं हो पाता है य बीच में रुक जाता है ऐसे लोगों को लाभ पहुंचाना हमारा मकसद है। शिविर में डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम के द्वारा 90 से उपर लोगों का जांच कर इलाज किया जिसमें पेट संबंधी डॉक्टर वैभवराज MBBS (KGMU) M.D (Medicine) DNB. Gastology लखनऊ, दांत के लिए डॉक्टर सचिन गुप्ता B.sc, BDS.(B.B.D.U.Leko.) डॉक्टर गौरव गुप्ता जनरल फिजिशियन के साथ और अन्य स्टाप मौजूद हैं। शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक रहा। जिसमें लगभग 90 लोगों ने डॉक्टरों से जांच इलाज के साथ परामर्श लिया। डाक्टर वैभवराज केजीएमयू लखनऊ से जब पत्रकरों ने पूंछा कि समाज सेवा के लिए हुई आर्थिक हानि को कैसे पूरा करते हैं तो डॉ. वैभावराज ने कहा जब हमारी सेवा से लोगो के चेहरे पर मुस्कान आती है तो वो आर्थिक हानि हमारी नज़रों से ओझल हो जाती है। बताते चलें डॉक्टरों की टीम की तरफ़ से कुछ दवाइयों को फ्री दिया गया और कुछ दवाइयों पर 40% की छूट पर मरीजों को वितरित किया गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − twelve =