उत्तर प्रदेश: पहले मैसेज फिर वीडियो काल और निर्वस्त्र होकर फोटो लेकर लड़कियां कर रही हैं ब्लैकमेल

0
77

 

अगर आपके हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल फोन है तो सावधान और सजग रहें। ये आपके हाथ में मोबाइल फोन आपके लिए आपके बच्चे के लिए परेशानी और वह परेशानी खतरे की घंटी बजा सकती है। आपने सुना होगा पहले चोरियां घरों में होती थी, लेकिन अब चोरियां डिजिटल हो रही हैं और चोर डिजिटल हो गए है। दरअसल इस समय डिजिटल छेड़खानी का माहौल खूब चल रहा है जिसमें लड़कियों का कई गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह पहले आपको सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करेगा और दोस्ती होने के उपरांत आपको कामुकता की ओर ले जायेगा यदि आप इनके बहकावे में आ गए तो आपको डिजीटल कामवासना के माध्यम से उत्तेजित करते हुवे आपत्तिजनक वीडियो कॉल करके फोटो लेकर एकतरफ हो जायेगा और फिर आपकी उसी आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुवे अलग अलग नंबरों से पैसे की डिमांड करने का लड़कों का गिरोह परेशान करेगा। ऐसे मामले आजमगढ़ जिले में हिंदी दैनिक पेपर केमास न्यूज़ के पत्रकारों के पास आए जिसमें कुछ तो डिप्रेशन में चले गए। अभी हाल में ही केमास न्यूज़ के स्ट्रिंगर निशान्त गौतम को भी ऐसे गिरोह ने शिकार का विफल प्रयास भी किया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + nine =