मिली सफलता ,डाक्टरों ने सर्जरी कर क़ैदी के शरीर से निकाली बोतल

0
172

आज़मगढ़ जिला अस्पताल से बीते रविवार की रात रेफ़र होकर आए क़ैदी की राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फ़ैसिलिटी अस्पताल के डाक्टरों ने मंगलवार को अपराह्न सफल सर्जरी कर नया जीवन प्रदान किया।जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के 35 वर्षीय जिला कारागार में भर्ती कैदी के गुदा द्वार से शरीर में घुसे 500 मिलीलीटर सरसो के तेल के बाद जेल के डॉक्टरों ने उसके शरीर से बोतल निकालने का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर जेल प्रशासन द्वार पुलिस की मदद से रविवार की रात साढ़े आठ बजे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।उसी रात12:20 पर जिला अस्पताल से रेफ़र कर उसे राजकीय मेडिकल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। सोमवार को वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार मौर्य ने अपनी देख रेख में उसे सर्जरी वार्ड में भर्ती किया ।मंगलवार की अपराह्न 1 बजे वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार मौर्य,डॉक्टर रामकिंकर पांडेय के साथ एनेस्थेटिक डॉक्टर रवि तथा डॉक्टर विजय यादव व पैरा मेडिकल स्टाफ़ ने सफलतापूर्वक सर्जरी कर कैदी के शरीर से बोतल निकाली।अब मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ है।वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार मौर्य ने बताया कि मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने संभावना जतायी कि लगभग एक सप्ताह बाद मरीज़ को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।प्रधानाचार्य डॉक्टर आर पी शर्मा ने इस सफलता पर डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है।

In