लालगंज/ सवालों से रिपोर्टर का माइक बंद करवाने लगीं bsp प्रत्याशी इंदू चौधरी

0
14

 

बातें अपने मन मुताबिक होनी चाहिए नहीं तो आरोप लगा कोई भी अपनी बातें छुपाने कोशिश करता है। चुनावी माहौल में हर नेता अपना दांव पेंच लगाने पे लग गया है। कोई वोटरों में जोश पैदा कर रहा है तो कोई अपने भाषण से वोटरों को भावुक बना दे रहा है। ऐसे माहौल में पत्रकार चुनाव को कवरेज करने में भी लग गए हैं। आजमगढ जिले के लोकसभा लालगंज क्षेत्र के माहुल चौकी के अंतर्गत मोतीपैर गांव में बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी इंदू चौधरी प्रचार प्रसार के लिए उपस्थित हुईं। संचालन के बाद bsp आजमगढ़ जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने लोगों को संबोधित किया। संबोधन के दूसरे पायदान पर लोकसभा लालगंज की bsp प्रत्याशी इंदू चौधरी ने बैठे लोगों से बाते करना शुरू की। चौधरी के संबोधन के पश्चात ही बैठी कुछ महिलाएं भावुक हो गईं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद इंदू चौधरी हिन्दी दैनिक पेपर केमास न्यूज़ के स्ट्रिंगर के साथ एक अन्य पत्रकार को बाइट दे रहीं थीं। बाइट के दौरान जब साधारण क्रास सवाल शुरू हुवा तो इंदू चौधरी पत्रकार पर बात ना सुनने और समय कम होने का जिक्र करते हुवे उठ गईं और चलीं गईं। जबकि वहीं कुछ यूटुबरों को अपनी बाइट कार्यक्रम स्थल पर ही दीं। साधारण सवालों पर बिफराना और उठ के जाना कुछ लोगों को नागवार लगा। सूत्रों ने कहा इस तरह से बात नहीं कर पा रहीं हैं तो संसद में किस तरह से हमारे मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

ब्यूरो चीफ आजमगढ़ (मुकेश कुमार की रिपोर्ट)

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − 1 =