फूलपुर एसडीएम और लेखपाल कानूनगो पर ग्रामीणों का भारी आरोप

0
490

फूलपुर/आजमगढ
आजमगढ़ जिले के पवई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा खैरूदीनपुर अली अजीम सैकड़ों की भारी संख्या में फूलपुर तहसील पर इकट्ठा होकर फूलपुर एसडीएम और लेखपाल कानूनगो पर भारी आरोप ग्रामीणों का कहना है कि एसडीएम कानूनगो लेखपाल ने तीनों मिलकर भ्रष्टाचार को बढ़ा रहे हैं जहां पर धार्मिक स्थल पर मंदिर का निर्माण हुआ है वहीं पर तीनों की मिलीभगत से कुछ दबंगों का पत्ता भी हो जा रहा है वहीं पर ग्रामीणों का कहना है कि सन 1985 में चंदा लगाकर मंदिर का निर्माण हुआ था वहीं पर 1992 में पट्टा हो जा रहा है कि जहां पर ग्रामीणों का कहना है कि वाह दबंग वेट उस मंदिर पर बॉर्डर मार्कर जबरदस्ती कब्जा कर रहा है जिसकी शिकायत पुलिस प्रशासन और उप जिला अधिकारी इत्यादि को दिया जा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है जहां ग्रामीणों का कहना है कि उसके पास लगभग 15 बीघा से ज्यादा जमीन और दो सरकारी नौकरी है ग्रामीणों का कहना है कि शायद इसी बदौलत हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है जहां पर हम लोग कई बार शिकायत एसडीएम और उच्च अधिकारियों तक इसकी शिकायत किए हैं लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है हम लोग चाहते हैं की जहां पर उसका फटा हुआ है उसको खारिज कर हम लोग के साथ न्याय किया जाए नहीं तो उस मंदिर के जमीन को लेकर मारपीट भी हो सकती है और जाने भी जा सकती हैं जिस जहां पर ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई खून खराबा और किसी की जान जाती है तो उसके जिम्मेदार सिर्फ एसडीएम फूलपुर होंगे
पवई संवाददाता की रिपोर्ट

In